Home » पश्चिम बंगाल » दुर्गा प्रतिमा लाते वक्त सड़क हादसे में तीन की मौत, हावड़ा के पोलबा में पूजा के समय फैला मातम

दुर्गा प्रतिमा लाते वक्त सड़क हादसे में तीन की मौत, हावड़ा के पोलबा में पूजा के समय फैला मातम

कोलकाता। बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच हावड़ा के पोलबा इलाके से दुखद खबर सामने आई है। दुर्गा प्रतिमा लाते समय हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से. . .

कोलकाता। बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच हावड़ा के पोलबा इलाके से दुखद खबर सामने आई है। दुर्गा प्रतिमा लाते समय हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह दर्दनाक घटना हुगली जिले के पोलबा के अंतर्गत आने वाले अनंतपुर गांव में शुक्रवार देर रात घटी।

हादसा कैसे हुआ?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 1 बजे एक चार पहिया वाहन चंदननगर रेल फ्लाईओवर से दिल्ली रोड की ओर जा रहा था। रास्ते में सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से वह वाहन टकरा गया। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे, जो सभी बुरी तरह घायल हो गए। पहले उन्हें चंदननगर महकुमा अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित किया गया। बाद में चार अन्य को चूंचूड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक और युवक की मौत हो गई। शेष तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

तीन की मौत तीन घायल

हादसे में भास्कर देवधारा (29) प्रीतम चक्रवर्ती (30) , स्वप्न दे (40) शामिल है, जबकि सोमनाथ देवधारा (31), बाउल दास (30) और श्यामल माइती घायलों में शामिल हैं: इनमें से कुछ को कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में रेफर किया गया है।

क्या कहती है पुलिस?

पोलबा और चंदननगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बक्सी ने बताया, “गाड़ी ने सड़क किनारे ईंटों के ढेर से टकराकर नियंत्रण खो दिया। वाहन के अंदर से शराब की कोई बोतल नहीं मिली है। फिलहाल हादसे के अन्य कारणों की जांच जारी है।”

चश्मदीदों का क्या कहना है?

स्थानीय निवासी सुखचंद दास ने बताया, “गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी। नियंत्रण खोने से वह ईंटों में जा घुसी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा लगता है कि कुछ लोग नशे में भी थे। इस रास्ते पर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।”

प्रतिमा लाने जा रहे थे पूजा समिति के सदस्य

जानकारी के अनुसार, शंकरबाठी बारोवारी दुर्गा पूजा समिति इस साल अपना 46वां वर्ष मना रही है। समिति के सदस्य शुक्रवार रात लगभग 10 बजे चंदननगर के कुम्हारपाड़ा से दुर्गा प्रतिमा लेने गए थे। मृतक भास्कर और उनके भाई सोमनाथ के चंदननगर शाओली बटतला इलाके में एक गैरेज है, जहां से उनकी दोस्ती प्रीतम और स्वप्न के साथ हुई थी।

पंचायत सदस्य की प्रतिक्रिया

सुगंधा पंचायत के सदस्य अजीत पाल ने कहा, “पंडाल के बाकी लोग तो लौट आए थे, लेकिन इन छह युवकों का कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस से खबर मिलने पर हम पहुंचे और देखा कि यह भयानक हादसा हो चुका है। एक ही परिवार के दो भाइयों में से एक की जान चली गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है।”


Discover more from Universe TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 

Discover more from Universe TV

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading