Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

देश में 15-18 साल के किशोरों के टीकाकरण मिशन का हुआ आगाज, अलीपुरद्वार में 1400 को लगेगी वैक्सीन

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। देश में आज से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। कई राज्यों में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया है। इसी कड़ी में अलीपुरद्वार में 15-18 वर्ष के विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू किया गया है। सोमवार सुबह जिले के आठ सात स्कूलों के कुल 1400 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगेगी। सोमवार सुबह जिले यूनियन एकेडमी हाई स्कूल के विद्यार्थियों को वैक्सीन देने का काम शुरू हुआ। इस दिन उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने वैक्सीन दी।
दरअसल देशभर में आज से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। यूपी, गुजरात, असम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल के अलावा कई राज्यों में आज से इस बड़े मिशन की शुरुआत हुई है
टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। कोविन वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 15 से 18 साल की उम्र के लगभग 10 लाख बच्चे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सोमवार को करीब एक लाख बच्चे वैक्सीन की खुराक ले भी चुके हैं। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.