जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी में पहाड़पुर से सटे तीस्ता ब्रिज के पास बालापारा में दीवाली की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जलपाईगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी और दमकलकर्मियों मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
Comments are closed.