सिलीगुड़ी महकमे के रंगपानी इलाके में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ट्रकों की टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ट्रक पलट गये, स्थानीय लोगों ने चालकों को बचा कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों गंभीर रूप से घायल है। इधर घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
दोनों ट्रकों की टक्कर के बीच इतनी गंभीर थी कि दोनों को परखच्चे उड़ गए है।
Comments are closed.