दो बसों के बीच ओवरटेक में गई बाइक सवार की जान : टक्कर मारने के बाद बस ने घसीटा, आग लगाने से मौके पर ही मौत
कूचबिहार। सरकारी बस को ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही निजी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बस ने बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। घर्षण से बाइक में आग लग गई व बाइक सवार की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी। घटना माथाभंगा ब्लॉक 1 के शिकारपुर इलाके में हुई।
ज्ञात हुआ है कि मृतक माथाभांगा के बैरागीरहाट क्षेत्र गांव का रहने वाला था। वह अपने दामाद की मोटरसाइकिल से बैरागीरहाट क्षेत्र से माथाभांगा की ओर आ रहा था। उस समय शिकारपुर क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही दिनहाटा-सिलीगुड़ी की एक निजी बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गयी। इससे बाइक में आग लग गयी। घटना के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है जबकि बस चालक मौका देखकर फरार हो गया।
Comments are closed.