Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » खेल » धरना दे रहे पहलवानों को मिला ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का साथ, कही ये बात

धरना दे रहे पहलवानों को मिला ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का साथ, कही ये बात

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ में मचा घमासान लगातार सुर्खियों में है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश को पदक दिलाने वाले पहलवान धरना दे रहे हैं। आज उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। इस बीच धरना. . .

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ में मचा घमासान लगातार सुर्खियों में है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश को पदक दिलाने वाले पहलवान धरना दे रहे हैं। आज उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। इस बीच धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में देश के कई नामी खिलाड़ी भी आने लगे हैं। शुक्रवार सुबह ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के धरने पर अपनी राय जाहिर की है। नीरज चोपड़ा ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए इस मामले में जल्द इंसाफ की मांग उठाई है। नीरज चोपड़ा ने एक ट्वीट के जरिए इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। नीरज चोपड़ा से पहले ओलपिंक के एक और गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने भी पहलवानों को समर्थन देते हुए जांच और न्याय की मांग उठाई थी। नीरज चोपड़ा ने कहा- यह संवेदनशील मुद्दा, पहलवानों को जल्द मिले न्याय
जैवलिन थ्रो के चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया। नीरज चोपड़ा ने लिखा, ” यह मेरे लिए तकलीफदेह है कि हमारे एथलीट न्याय के लिए सड़कों पर बैंठे हैं। देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहलवान इतनी मेहनत करते हैं। वो अपने प्रदर्शन से हमे गौरवान्वित करते हैं।
एक राष्ट्र के रूप में हम हर किसी के मर्यादा की रक्षा के लिए जिम्मेदार है। इसमें एथलीट भी शामिल हैं। जो हो रहा है वो पहले कभी नहीं हुआ। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि देश के रेसलर्स को जल्द से जल्द न्याय मिले।
पांच दिन से धरना दे रहे हैं पहलवान
उल्लेखनीय हो कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का लगातार पांचवां दिन है। भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता करार दिया। उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का कामकाज चलाने के लिए तीन सदस्यीय तदर्थ पैनल की घोषणा की।
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी तो WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, जब तक लड़ने की ताकत है, हार नहीं मानूंगा। पर पहलवान भी बृजभूषण की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन खत्म नहीं करने की अपनी मांग पर डटे हुए हैं।
कई नेता और खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में
रेसलर्स के समर्थन में कई नेता उतरे हैं। जिनमें हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक बुधवार को पहलवानों से मिले थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन पहलवानों का साथ देने की अपील कर चुकी हैं।
इससे पहले वरिष्ठ कम्युनिष्ट नेता वृंदा करात, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा सहित कई नेता इन खिलाड़ियों को अपना समर्थन दे चुके हैं। ओलिंपिक अभिनव बिंद्रा भी इन पहलवानों के हक में लगातार आवाज उठा रहे हैं।

Trending Now

धरना दे रहे पहलवानों को मिला ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का साथ, कही ये बात में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़