Home » शिक्षा » धूपगुड़ी के सौहार्द सिन्हा को माध्यमिक परीक्षा में पांचवां स्थान !

धूपगुड़ी के सौहार्द सिन्हा को माध्यमिक परीक्षा में पांचवां स्थान !

जलपाईगुड़ी। धूपगुड़ी बैराटिगुड़ी हाई स्कूल के सौहार्द सिन्हा के माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष पांचवां स्थान हासिल करे की बात कही जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सौहार्द सिन्हा का कुल प्राप्तांक 689 है। अपने परीक्षा परिणाम. . .

जलपाईगुड़ी। धूपगुड़ी बैराटिगुड़ी हाई स्कूल के सौहार्द सिन्हा के माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष पांचवां स्थान हासिल करे की बात कही जा रही है।  अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सौहार्द सिन्हा का कुल प्राप्तांक 689 है। अपने परीक्षा परिणाम से वह काफी खुश दिख रहा है। वह भविष्य में विज्ञान विभाग में और बाद में शिक्षण पेशे में शामिल होना चाहता है। उनकी प्रेरणा उनके पिता सैकत सिन्हा  हैं, जो शालबारी हाई स्कूल के गणित शिक्षक हैं, जबकि मां शुक्ला बसाक हैं, वह मैनागुरी गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका हैं।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान