इंडस्ट्री की फैशन डीवा उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके अजीबोगरीब आइडियाज देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। उर्फी अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के होश उड़ा देती हैं, लेकिन कई बार रिवीलिंग कपड़े पहनने को लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। लेकिन अब हाल ही में उर्फी जावेद एक नई मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने नए गाने ‘हाय हाय ये मजबूरी’ में रिवीलिंग कपड़े पहने हैं, जिसके कारण एक्ट्रेस के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई है।
दिल्ली के एक थाने में अनाम व्यक्ति ने उर्फी जावेद के खिलाफ ‘हाय हाय ये मजबूरी’ गाने के जरिए इलेक्ट्रॉनिक रूप में यौन कृत्य वाला कंटेट प्रकाशित या प्रसारित करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। बताते चलें कि उर्फी जावेद का यह गाना 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। इस गाने में उर्फी रेड कलर की साड़ी में बेहद ही बोल्ड लग रही थीं। गाने में उर्फी का सेंसुअस अवतार काफी पसंद आया था। गाने को सारेगामापा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 8.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
उर्फी जावेद का वीडियो
उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उर्फी ने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’ और ‘डायन’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। हालांकि उर्फी के करियर में करण जौहर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ मील का पत्थर साबित हुआ। उर्फी जावेद इस शो से पहले हफ्ते में से बाहर हो गई थीं, लेकिन बावजूद इसके शो में रहते हुए एक्ट्रेस के ड्रेसिंग स्किल्स ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। इसके शो के बाद तो मानो उर्फी की किस्मत ही बदल गई। आज उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन मनाया था, जिसमे उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस कलनावत भी शामिल हुए थे।
Comments are closed.