उत्तर दिनाजपुर। दालखोला नगरपालिका गठन के 18 साल हो चुके हैं, लेकिन यहां सरकारी अस्पताल अब तक नहीं बना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ही यहां के लोगों का इलाज होता है और हालत गम्भीर होने पर उन्हें दूर के अस्पतालो में ले जाना पड़ता है। इसी कारण दालखोला लायंस क्लब की ओर से इस्लामपुर महकमा शासक और मदरसा शिक्षा मंत्री गुलाम रब्बानी को एक ज्ञापन सौपा गया है, जिसके माध्यम से मांग की गई है की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक में दालखोला में सरकारी अस्पताल की मांग को उठाया जाए।
इस ज्ञापन सौपें जाने के बावजूद भी सीएम की प्रशासनिक बैठक में इलाके के समाजसेवी अस्पताल की मांग करेंगे। उनका कहना है कि एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही यहां के लोगों की चिकित्सा नहीं हो पा रही है। गंभीर बीमार होने पर लोगों को बिहार के किशनगंज, रायगंज और इस्लामपुर ले जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की मांग पर उन्होंने कई विभागों के चक्कर लगाए हैं। अब वे सात दिसम्बर को रायगंज के कर्णजोड़ा आडिटोरियम के सामने वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इलाके में अस्पताल निर्माण की मांग रखेंगे।
Comments are closed.