मालदा । मालदा नगरपालिका चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इंग्लिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गए है। तृणमूल में शामिल होने वालों में भाजपा के दक्षिणी निर्वाचन क्षेत्र से आईटी सेल के संयोजक सह-संयोजक भी शामिल हैं। मालदा क्षेत्र के थाना रोड स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में तृणमूल जिलाध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बक्शी ने सभी को पार्टी का झंडा देकर तृणमूल में स्वागत किया।
नगर पालिका चुनाव के कुछ दिन पहले ही भाजपा के दो सहयोगी दलों के नेताओं के साथ सौ से अधिक कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल होना, बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी में शामिल हुए भाजपा नेता सुभंजन गोस्वामी ने कहा कि “वह पार्टी में काम नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा राज्य में किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर तृणमूल में आये है, ताकि उनके नेतृत्व में लोगों की सेवा कर सकें। इस बीच तृणमूल के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बॉक्सिर ने कहा कि ” भाजपा समर्थकों के तृणमूल में आने इंग्लिशबाजार में तृणमूल का वोट बढ़ा है। ” हालांकि भाजपा इसको अहमियत देने से कतरा रही है। भाजपा के दक्षिण मालदा के महासचिव गौर मंडल ने कहा कि पार्टी के इस बदलाव का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। “
Comments are closed.