Home » पश्चिम बंगाल » नगरपालिका द्वारा वसूली में की गयी बढ़ोत्तरी के विरोध में फुटपाथ व्यापारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

नगरपालिका द्वारा वसूली में की गयी बढ़ोत्तरी के विरोध में फुटपाथ व्यापारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

कूचबिहार। मंगलवर को कूचबिहार के फूटपाथ व्यावसायियों ने एकजुट होकर विरोध रैली निकाली। कूचबिहार की विभिन्न गलियों की परिक्रमा करने के बाद जिलाशासक कार्यालय पर धरना दिया। आरोप है कि नगरपालिका के चेयरमैन द्वारा बनाए गए नये नियम के अनुसार. . .

कूचबिहार। मंगलवर को कूचबिहार के फूटपाथ व्यावसायियों ने एकजुट होकर विरोध रैली निकाली। कूचबिहार की विभिन्न गलियों की परिक्रमा करने के बाद जिलाशासक कार्यालय पर धरना दिया।
आरोप है कि नगरपालिका के चेयरमैन द्वारा बनाए गए नये नियम के अनुसार फूटपाथ व्यापारियों को 30 रुपये का भुगतान करना होगा। जो उनके लिए असंभव है। मामले को लेकर नाराज फूटपाथ व्यवसायियों ने शहर में विरोध रैली निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में एक व्यवसायी ने कहा कि पहले उनसे 5 रुपये वसूला जाता था, अब नगर पालिका अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने उसे 5 रुपये को बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया है जो वे किसी भी तरह से भुगतान करने में असमर्थ हैं। व्यापारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सभी व्यापारी एक बड़ा आंदोलन करेंगे और दुकानें भी बंद रखेंगे।