Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

नर्सिंग होम के मालिक मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ा रहे है धज्जियां, स्वास्थ्य साथी कार्ड स्वीकारने से कर रहें हैं इंकार, मालदा में मरीज के परिजनों की हुई पिटाई

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। करीब तीन सप्ताह पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य साथी कार्ड के लेकर काफी सख्त निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो निजी स्वास्थ्य संस्थान और निजी अस्पताल स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत मरीजों का इलाज नहीं करेंगे, उनके लाइसेंस रद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि कई निजी अस्पतालों से शिकायत मिली है कि अपातकाल स्थिति में स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं दिखाने पर भर्ती नहीं लिया जाता है। ऐसे नर्सिंग होम के मालिक के विरुद्ध सख्त करवाई की जायेगी । मुख्यमंत्री के अनुसार स्वास्थ्य सेवा में आने वाले को मानवीय होने की जरूरत है, यदि वे मानवीय नहीं हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य सेवा में आने की जरूरत नहीं है।
लेकिन दुखद बात है कि मुख्यमंत्री के आदेश को भी कुछ नर्सिंग होम के मालिक नहीं मान रहे हैं, उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसा ही एक मामला मालदा के एक निजी नर्सिंग होम में सामने आया है। आरोप है कि नर्सिंग होम के मालिक ने स्वास्थ्य साथी कार्ड लेने से इनकार कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं आरोप है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं स्वीकार करने का प्रतिवाद करने पर मरीज के परिजनों की नर्सिंग होम के लोगों ने पिटाई भी कर दी। नर्सिंग होम के अधिकारियों के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, हालांकि नर्सिंग होम के अधिकारियों ने हेल्थ कार्ड नहीं लेने की बात को स्वीकार किया है, जबकि पिटाई की शिकायत की बात को ख़ारिज कर दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी नर्सिंग होम के अधिकारी के खिलाफ स्वास्थ्य साथी कार्ड लेने से इंकार करने की शिकायत साबित होती है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। जानकारी अनुसार मालदा के माणिकचक थाना क्षेत्र के नाजीरपुर निवासी अहद मोमिन की 5 दिसंबर को घर में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत मालदा के इंगलिशबाजार थाने के जदूपुर इलाके के ईडन नामक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लेकिन आरोप है कि अस्पताल के अधिकारी मरीज को नर्सिंग होम से विदा करते समय स्वास्थ्य साथी कार्ड की सुविधा देने से इंकार कर दिया। इस पर मरीज के परिजनों ने आपत्ति जताई। आरोप है कि उस समय मरीज के रिश्तेदार को पीटा गया, मोबाइल फोन और 2000 रुपये भी छीन लिए गए। इसकी  इंगलिशबाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है।
ईडन नर्सिंग होम के मैनेजर गोपाल नंदी ने कहा कि बिना सर्जरी के स्वास्थ्य साथी कार्ड की सुविधा देना संभव नहीं है। हालांकि उन्होने मारपीट की घटना से उन्होंने इंकार किया। इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। मालदा के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने कहा कि किसी भी नर्सिंग होम और अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं लेने के आरोप साबित होते हैं तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.