मालदा। बंगला नववर्ष के दिन मालदा शहर के मनस्कमना मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को, बंगला वर्ष का नया साल शुरू हो गया। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्त विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है मालदा शहर का अति प्राचीन मनोकामना मंदिर में सुबह से ही कई भक्त देवी मां की पूजा अर्चना कर नए साल का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। एक ओर जहां भीषण गर्मी है वहीं नए साल में भी इस प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
भक्तों के अनुसार, वे नववर्ष के मौके परमनोकामना मंदिर में देवी माता की पूजा करने आये हैं ताकि नव वर्ष से लेकर हर दिन समय अच्छे से व्यतीत हो। इसी मनोकामना के साथ मालदा शहर के विभिन्न मंदिरों में इस दिन भक्तों की भीड़ लगी रही।
Post Views: 2