जलपाईगुड़ी। आज पहेला वैशाख पूरे राज्य के साथ ही जलपाईगुड़ी में भी हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नव वर्ष पर जलपाईगुड़ी इलाके में सहित मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली। विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखी गयी।
गौरतलब है कि पिछले दो साल से हर कोई कोरोना महामारी के डर से घर में नजरबंद था। पिछले साल पहेला वैशाख के मौके पर पाट सहित सभी दुकानें और विभिन्न प्रतिष्ठान भी बंद थे। सिर्फ एक-दो मंदिरों में पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई थी। परन्तु इस साल की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई देखने को मिल रही है। लोग पहले की तरह सामान्य हो गए। आज पहले वैशाख के मौके पर वे मंदिर में आए, सभी ने स्वस्थ सामान्य जीवन का आशीर्वाद चाहा। कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के दो साल बाद जलपाईगुड़ी शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। पहेला वैशाख में कल्पतरु भगवान की पूजा और गणेश पूजा की जाती है