Home » पश्चिम बंगाल » नव वर्ष पर अलीपुरद्वार में निकली प्रभात फेरी

नव वर्ष पर अलीपुरद्वार में निकली प्रभात फेरी

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज क्षेत्र में रवीन्द्र भावना समिति की पहल पर पहेला बैशाख के अवसर पर शुक्रवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। एसोसिएशन की पहल पर प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने हैमिल्टनगंज इलाके का परिक्रमा. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज क्षेत्र में रवीन्द्र भावना समिति की पहल पर पहेला बैशाख के अवसर पर शुक्रवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। एसोसिएशन की पहल पर प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने हैमिल्टनगंज इलाके का परिक्रमा किया। नव वर्ष पर विश्व कवी रवींद्रनाथ टैगोर को नृत्य, गीत और पाठ के माध्यम से याद किया गया। कार्यक्रम में युवा से लेकर वृद्ध तक के सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान