मालदा। मालदा जिले के गायेशपुर इलाके में गुरुवार दोपहर महानंदा नदी में नहाते समय एक युवक अचानक नदी के गहरे तल में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने पहले युवक को खोजने की कोशिश की और पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचित किया। इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची। इस बाद प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित किया गया और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई। काफी तलाश के बाद शुक्रवार की सुबह नदी से शव बरामद किया गया।
स्थानीय पार्षद गौतम दास ने कहा कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय ज्वेल शेख के रूप में हुई है। उनका घर गायेशपुर नागमंदिर इलाके में है। गुरुवार की दोपहर युवक नदी में नहाने के दौरान डूब गया। कई तरह से तलाश करने के बाद आखिरकार आज सुबह महानंदा नदी से युवक का शव बरामद किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहार फ़ैल गयी है।
Comments are closed.