कूचबिहार। जब कोई प्यार में पड़ जाता है, तो सही-गलत का अंतर समझ नहीं आता है। इतना ही नहीं, वह प्यार में खुदकुशी करने जैसा बड़ा कदम तक उठा लेता है। कूचबिहार में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक प्रेमी जोड़ा एक साथ जी नहीं सका तो, उन्होंने खुदकुशी कर ली।
दरअसल माथाभांगा प्रखंड-1 के नयारहाट ग्राम पंचायत के इच्छागंज क्षेत्र में नाबालिग प्रेमी जोड़े की आत्महत्या की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार लड़की का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों के नाबालिग होने के कारण घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए और इसी कारण रविवार की सुबह दोनों ने इच्छागंज के पास एक बगीचे में जाकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही माथाभांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए माथाभांगा मुर्दाघर भेज दिया। इस बीच दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है
मगर सवाल उठता है नाबालिग प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या कहां तक सही था। पढाई-लिखाई की उम्र में प्यार के पाठ पढने वाले किशोरों में आजकल जरा सा भी ऊंचनीच होते ही निराश-हताश होकर जान देने की घटनाओं में काफी इजाफा देखा जा रहा, जो काफी दुखद है। नाबालिग युवक और युवतियों को समझना होगा की जीवन अनमोल है और इस प्रकार से आत्महत्या कर वे अपनी जिंदगी तो ख़त्म कर लेते है, लेकिन अपने पालने वाले माँ बाप को ताउम्र ऐसा दर्द देते है, जिसके दुःख और दर्द में उनको जिंदगी भर जीना पड़ता है।