रायगंज। नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना उत्तर दिनाजपुर के रायगंज के बाहिन इलाके की है.। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम हाबुल बर्मन ( 32) है। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था । उसके परिजन आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज नहीं करा पा रहे थे । कभी-कभी वह सड़क पर जहां भी होता वहीँ बेहोश हो जाता। हाबुल बर्मन बुधवार सुबह की सैर पर निकल पड़ा। रास्ते में सड़क किनारे एक नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो उसे आनन् फानन में रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.