Home » पश्चिम बंगाल » निःशुल्क करें इंजीनियरिंग, साइंस और आईटीसी की वर्चुअल पढ़ाई, खड़गपुर आईआईटी ने तैयार की है नई वेबसाइट

निःशुल्क करें इंजीनियरिंग, साइंस और आईटीसी की वर्चुअल पढ़ाई, खड़गपुर आईआईटी ने तैयार की है नई वेबसाइट

जलपाईगुड़ी l वर्चुअल लेबोरेटरी के माध्यम से पढ़ाई का एक अभिनव प्लेटफार्म खड़गपुर आईआईटी ने तैयार किया है। मूलतः इंजीनियरिंग, साइंस और आईटीसी सहित विभिन्न विषयों की पढ़ाई इस लेबोरेटरी के माध्यम से की जा सकेगी। कोई भी छात्र इस. . .

जलपाईगुड़ी l वर्चुअल लेबोरेटरी के माध्यम से पढ़ाई का एक अभिनव प्लेटफार्म खड़गपुर आईआईटी ने तैयार किया है। मूलतः इंजीनियरिंग, साइंस और आईटीसी सहित विभिन्न विषयों की पढ़ाई इस लेबोरेटरी के माध्यम से की जा सकेगी।
कोई भी छात्र इस लेबोरेटरी की वेबसाइट पर जाकर मुफ्त पढ़ाई कर सकता है। इस अत्याधुनिक वेबसाइट में पासवर्ड की कोई बाधा नहीं है। विद्यार्थियों को इससे संबंधित जानकारी देने के लिए शुक्रवार को जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। खड़गपुर आईआईटी और जलपाईगुड़ी के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आजोजित इस कार्यशाला के दौरान खड़गपुर आईआईटी के अध्यापक डॉ आलोककांति देव सहित कई विशिष्ट शिक्षक गण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि पूरे देश के विद्यार्थी बिना किसी शुल्क के इंजीनियर, साइंस व आईटी सहित विभिन्न विषयों की पढ़ाई इस लेबोरेटरी के माध्यम से कर सकते हैं।