नोरा के केस के बाद जैकलीन ने दिखाया बोल्ड अंदाज, लोग बोले- इसी ड्रेस में कोर्ट जाना केस तुरंत बंद हो जाएगा
यूनिवर्सटीवी डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांनडीज और नोरा फतेही इन दिनों मानहानि मुकदमे को लेकर छाई हुई हैं। नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांनडीज के खिलाफ डिफेमेशन केस फाइल किया है। अब इसके बाद हाल ही में जैकलीन फर्नांनडीज को मुंबई में शूटिंह के लिए जाते स्पॉट किया गया तो उनके लुक सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। जैकलीन फर्नांनडीज इस दौरान ट्रांसपेरेंट लुक में बोहद बोल्ड अंदाज में दिखाई दी थीं।
जैकलीन का लेटेस्ट वीडियो
जैकलीन फर्नांनडीज के वीडियो और तस्वीरें इस दौरान सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सामने आई इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद जहां तमाम फैंस उनके इस डेयरिंग लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं तो वहीं काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस लुक को केस से जोड़कर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
बिग बॉस के सेट पर पहुंची
बता दें कि जैकलीन इस दौरान विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर पहुंची थीं। ऐसे में जैकलीन को इस लुक में देखकर हर कोई बस देखता ही रह गया। वैनिटी से सेट पर आते जाते इस हसीना को तमाम पैपराजी और फैंस ने स्पॉट किया था। इस दौरान जैकलीन ने ब्लैक टू पीस पहना हुआ था जिसे ट्रांसपेरेंट नेट के साथ टीम अप किया था।
जैकलीन का जालीदार लुक
ये जालीदार लुक और जैकलीन की बोल्ड अदाएं देख कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं, ‘इसी ड्रेस में कोर्ट जाना केस तुरंत बंद हो जाएगा’। तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘केस जल्दी बंद कराने के लिए ऐसा लुक में निकल पड़ीं क्या’। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो उनके लुक को उर्फी जावेद से ही कंपेयर कर दिया और लिखा, ‘फिर से उर्फी को कॉपी कर रही है।’
मॉडलिंग के लिए आईं थी मुंबई
बता दें कि बचपन से ही जैकलीन हॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखती थी, यही कारण था की उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ़ एक्टिंग से ट्रेनिंग लिया था। टेलीविज़न पर उन्होंने बतौर रिपोर्टर भी काम किया है। जैकलीन भारत में मॉडलिंग करने के लिए आयी थी अचानक से उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और उनको यह फिल्म मिल भी गयी।
Comments are closed.