Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

नौकरीपेशा के लिए खुशखबरीः ईपीएफओ ने बढ़ाया पीएफ पर ब्याज, अब इतना होगा फायदा

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2022- 2023 के लिए पीएफ की ब्याज दर बढ़ा दी है यानी अब पीएफ सब्सक्राइबर्स को पहले से भी ज्यादा फायदा होगा। ईपीएफओ की ब्याज दर 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी तय की गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में इसको सहमति मिली है।
मालूम हो कि हर साल मार्च के महीने में सीबीटी की बैठक में ब्याज दरों पर फैसला लिया जाता है। इस बार ये बैठक 27-28 मार्च को हुई थी। मालूम हो कि अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी का कुछ हिस्‍सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जाता है। आपकी बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी हिस्‍सा ईपीएफ में जाता है।
इसके साथ ही, इतना ही अमाउंट आपकी कंपनी की ओर से भी डिपॉजिट किया जाता है। इसी से जुड़ी ब्याज दरों पर अब फैसला लिया गया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी पेरोल डेटा से पता चला है कि ईपीएफओ ने जनवरी 2023 में 14.86 लाख ग्राहक जोड़े। वहीं 3.54 लाख मेंबर्स ईपीएफओ से बाहर हुए।
पिछले साल सबसे कम थी ब्याज दर
पिछले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 40 साल में सबसे कम ब्याज देने का फैसला किया गया था। 2021-22 के लिए 8.1% ब्याज तय किया गया था। इससे पहले ये 8.5% मिल रहा था। साल 1977-78 में ब्याज दर 8% थी। इसके बाद से हमेशा 8.25% से ऊपर ही रही। वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65%, 2017-18 में 8.55%, 2016-17 में 8.65% और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था।
और ये भी पढ़े
चेक करें PF का अकाउंट बैलेंस
आप अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करके ये देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं। आप इसके लिए या तो EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भी भेज सकते हैं। 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके अलावा, UMANG ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.