Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

नौशाद सिद्दीकी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बड़े हादसे में बाल-बाल बचे आईएसएफ विधायक

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। भांगर विधायक और आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी की कार सोमवार को कोलकाता जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हावड़ा के कोना एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। कोना ट्रैफिक गार्ड सूत्रों के मुताबिक, एक कंटेनर लदी लॉरी को विधायक की कार ने टक्कर मार दी।
यातायात पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोना एक्सप्रेस-वे के गरफा क्रासिंग पर आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी की दुर्घटना हो गई। विधायक की कार ने सिग्नल पर खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कोना एक्सप्रेस वे पर विधायक नौशाद की कार कोलकाता डीके जा रही थी। विधायक कार की अगली सीट पर बैठे थे। गरफा क्रासिंग के पास अचानक नौशाद की कार खड़े कंटेनर से टकरा गई। जिससे विधायक की गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि, आईएसएफ विधायक एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचे। कोना ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे में विधायक को कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। हादसे के बाद वह कार छोड़कर दूसरी कार में अपने गंतव्य के लिए निकल गए। कोना ट्रैफिक गार्ड पुलिस अधिकारियों की मदद से एक ब्रेक डाउन वैन ने उनके वाहन को घटनास्थल से दूर खींच लिया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.