Home » पश्चिम बंगाल » न्यू ईयर लेकर सिलीगुड़ी की सुरक्षा चाक-चौबंद, नाका चेकिंग में हर वाहन की हो रही तलाशी

न्यू ईयर लेकर सिलीगुड़ी की सुरक्षा चाक-चौबंद, नाका चेकिंग में हर वाहन की हो रही तलाशी

सिलीगुडी। नववर्ष को लेकर सिलीगुड़ी शहर को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। सिलीगुड़ी उत्तर-पूर्व भारत का प्रवेश द्वार है। भारत बांग्लादेश, भारत-नेपाल जैसी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ सिलीगुड़ी से लगती हैं। भारत-भूटान सीमा भी सिलीगुड़ी से सटी हुई है।. . .

सिलीगुडी। नववर्ष को लेकर सिलीगुड़ी शहर को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। सिलीगुड़ी उत्तर-पूर्व भारत का प्रवेश द्वार है। भारत बांग्लादेश, भारत-नेपाल जैसी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ सिलीगुड़ी से लगती हैं। भारत-भूटान सीमा भी सिलीगुड़ी से सटी हुई है। इसके अलावा बंगाल- बिहार, बंगला-सिक्किम, बंगला-असम जैसे अंतर्राज्यीय सीमाएं इस शहर को खास बनाती है।
इसलिए यह शहर हमेशा से बदमाशों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है। कोई भी इस शहर से आसानी से बाहरी राज्य या बाहरी देश में आ-जा सकता है। इसलिए पुलिस और प्रशासन को हमेशा विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नरेट और दार्जिलिंग जिला पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं कि अंग्रेजी नव वर्ष के आसपास शहर में कोई अप्रिय घटना या अपराध आयोजित न हो।