नई दिल्ली। 25 साल की एक फैशन डिजाइनर ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले से सामने आया है। जहां सिविल लाइंस इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली फैशल डिजाइनर मुस्कान नारंग की लाश उसके घर में संदिग्ध हालत में मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। स्थानीय पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मुस्कान नारंग के पिता चंद्र प्रकाश नारंग का कहना है कि वो होली पर मुंबई से घर आई थी, उसके बाद वापस नहीं गई थी। उन्होंने आगे बताया कि मुंबई से आने के बाद से वो परेशान रहती थी। कल रात को हम सबने साथ मिलकर खाना खाया, इसके बाद वो कमरे में सोने चली गई थी।
मुस्कान के पिता ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक मुस्कान के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब परिवार के लोग काफी देर तक कमरे के बाहर से मुस्कान को आवाज लगाते रहे, जब कोई जवाब नही मिला तो परिजनों ने बुरी आशंका के चलते जब खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो मुस्कान का शव पंखे से लटकता हुआ नज़र आया। इधर मुस्कान नारंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी वीडियो है।
https://new-img.patrika.com/static-assets/loading.svg