Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत चुनाव : मालदा में बमबारी, एक की मौत, छह घायल 

पंचायत चुनाव : मालदा में बमबारी, एक की मौत, छह घायल 

मालदा । पचायत चुनाव के बीच मालदा के मानिकचक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जिशारद टोला इलाके में भारी बमबारी की खबर है। बमबारी के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। इस हादसे में एक व्यक्ति. . .

मालदा । पचायत चुनाव के बीच मालदा के मानिकचक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जिशारद टोला इलाके में भारी बमबारी की खबर है। बमबारी के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृत व्यक्ति का नाम शेख मलीक है, जबकि सफीकुल इस्लाम समेत छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में भारी दहशत है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान