Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत चुनाव से पहले हाम्रो पार्टी को पहाड़ पर मिल रहा है व्यापक समर्थन

पंचायत चुनाव से पहले हाम्रो पार्टी को पहाड़ पर मिल रहा है व्यापक समर्थन

दार्जिलिंग। हाम्रो पार्टी में समर्थकों का तांता लगा हुआ है। 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए गठबंधन के नेताओं ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस बीच मिरिक खंड अंतर्गत निपनियां बस्ती, रायटोला आदि. . .

दार्जिलिंग। हाम्रो पार्टी में समर्थकों का तांता लगा हुआ है। 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए गठबंधन के नेताओं ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस बीच मिरिक खंड अंतर्गत निपनियां बस्ती, रायटोला आदि क्षेत्रों में गठबंधन पार्टी की चुनावी बैठक संपन्न हुई।
बैठक में गठबंधन दल के अन्य नेताओं के साथ हमारी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता लाडुप घीसिंग, क्षेत्रीय समन्वयक प्रशांत लामा आदि उपस्थित थे। इस दौरान निपानियां बस्ती, रायटोला गांव क्षेत्र के भारतीय गोरखा लोकतांत्रिक मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाम्रो पार्टी का दृष्टिकोण और पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स की ईमानदारी पर अपनी आस्था व्यक्त की । विश्वास के साथ पार्टी का झंडा पकड़ा। उनकी पहली प्राथमिकता गठबंधन प्रत्याशियों को जिताना है।