Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत चुनाव हिंसा : जलपाईगुड़ी में तृणमूल प्रत्याशी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

पंचायत चुनाव हिंसा : जलपाईगुड़ी में तृणमूल प्रत्याशी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

जलपाईगुड़ी। मुख्यमंत्री का जलपाईगुड़ी दौरा व चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल उम्मीदवार पर हमला करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा। घटना सोमवार रात जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी ब्लॉक के बारोघरिया ग्राम पंचायत की धारा 15/161 में घटी। मालूम हो. . .

जलपाईगुड़ी। मुख्यमंत्री का जलपाईगुड़ी दौरा व चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल उम्मीदवार पर हमला करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा। घटना सोमवार रात जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी ब्लॉक के बारोघरिया ग्राम पंचायत की धारा 15/161 में घटी। मालूम हो कि तृणमूल प्रत्याशी मृणाल रॉय कार्जी अपने कई समर्थकों के साथ इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे।
तृणमूल का आरोप है कि उस वक्त भाजपा समर्थित उपद्रवियों ने तृणमूल उम्मीदवारों समेत तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। यह इलाका हमेशा से ही तृणमूल का गढ़ माना जाता रहा है और तृणमूल प्रत्याशी पर हमले की इस घटना से इलाके में काफी शोर मचा हुआ है। पार्टी कार्यकर्ता तुरंत प्रभावित उम्मीदवारों और तृणमूल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए धुपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद वे सभी धुपगुड़ी पुलिस स्टेशन गए।
तृणमूल उम्मीदवार मृणाल रॉय कार्जी ने कहा, मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करने गया था, उसी समय भाजपा के लोग अचानक एक घर में आए और उनके साथ मारपीट की। मुझे बचाने की कोशिश में पांच अन्य कार्यकर्ता री घायल हो गये। हम पुलिस और चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। हालांकि, बीजेपी ने आरोपों से इनकार किया है। धुपगुड़ी पश्चिम मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश सिंह रॉय ने कहा कि उस बूथ पर तृणमूल की जमानत जब्त हो जायेगी। उनका आरोप है कि तृणमूल प्रत्याशी ने नशे में धुत्त कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। ताकी लोगों में डर बनाया जा सके। लेकिन आम लोगों ने इसका विरोध किया और नोकझोंक हुई।

Web Stories
 
रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास