कूचबिहार। मतदान से एक दिन पहले कूचबिहार में पुलिस ने इलाके से एक बैग जिंदा बम बरामद किया। इधर इलाके में भारी बमबारी करने का तृणमूल कांग्रेस आश्रित बदमाशों पर लगा है।
जानकारी मिली है कि तृणमूल ने कूचबिहार 1 ब्लॉक के पाठछाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के डांगरहाट इलाके में बड़े पैमाने पर बम विस्फोट किया है। भाजपा का आरोप है कि बीती रात तृणमूल के बदमाशों ने भाजपा उम्मीदवार माणिक रॉय के घर पर बमबाजी की।
आरोप है कि जब इलाके के लोग बाहर आये तो तृणमूल के बदमाश भाग गये। आज सुबह उस इलाके से करीब एक बैग बम बरामद किया गया। बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जिंदा बम बरामद किये।
Post Views: 0