नई दिल्ली। पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। वहीं जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ आज कार्रवाई की है।
बीकेआई के सरगना के आदेश पर रची जा रही थी साजिश
पुलिस ने 2 आतंकियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इस इस मॉड्यूल के संचालन ब्रिटेन स्थित हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमराई द्वारा बीकेआई के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर हथियारों के साथ दहलाने की साजिश रची जा रही थी। मॉड्यूल के कब्जे से 2.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आईईडी का इस्तेमाल एक लक्षित आतंकी हमले के लिए किया गया था। यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।
लगातार हथियारों की हो रही बरामदगी
त्योहारों के मौसम के दौरान पंजाब में लगातार सीमा पार से बड़े स्तर पर हथियारों की तस्करी हो रही है हाल ही में पंजाब पुलिस ने सीमा पार से भेजे गए चार हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे इसके अलावा लगातार हथियारों की बरामदगी भी हो रही है और अब पंजाब को बड़े स्तर पर दहलाने की साजिश का पर्दाफाश भी हुआ है। पंजाब पुलिस ने बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और आईडी बरामद किया है।