नई दिल्ली। पंजाब की सभी 117 और यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पंजाब में लंबे समय बाद ऐसा चुनावी माहौल है कि चार दल सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। यूपी की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इन 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी के सामने इस कामयाबी को दोहराने की चुनौती होगी।
सुबह 11 बजे तक पंजाब में 17.77% मतदान हुआ है। वहीं, यूपी में तीसरे चरण में 11 बजे तक 21.18% वोटिंग हुई है। कानपुर में मतदान शुरू होने के चार घंटे के बाद भी वोटिंग प्रतिशत में तेजी नहीं आई है। पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। प्रत्याशी कर्मचारियों पर धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक केवल 16.27 फीसदी वोट ही पड़ सके थे।
सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बिल्हौर विधानसभा का रहा जहां 18.9 फीसदी वोट पड़े। घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट पड़े। बिठूर में 17.25 फीसदी मतदान हुआ। कल्याणपुर में 14.3, गोविंद नगर में 16.25, सीसामऊ में 18, आर्यनगर में 13, किदवई नगर में 16, कानपुर कैंट में 13.5, महाराजपुर में 17 और घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट डाले गए।
अखिलेश यादव ने कहा, “कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया।
सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आपने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की हैं। जिम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है।”
Comments are closed.