Home » दुनिया » पड़ोसी देश भूटान में भी हो रही है भारी बर्फबारी

पड़ोसी देश भूटान में भी हो रही है भारी बर्फबारी

अलीपुरदुआर। पड़ोसी देश भूटान की राजधानी थिम्पू में मंगलवार से ही बर्फबारी हो रही है। ठंड शुरू होते ही वहां बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधान थिम्पू और पारो सहित विभिन्न इलाकों में ऐसा ही नजारा देखा गया। इन इलाकों. . .

अलीपुरदुआर। पड़ोसी देश भूटान की राजधानी थिम्पू में मंगलवार से ही बर्फबारी हो रही है। ठंड शुरू होते ही वहां बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधान थिम्पू और पारो सहित विभिन्न इलाकों में ऐसा ही नजारा देखा गया। इन इलाकों में रास्ते, दुकानें, होटल, गाड़ियां, सभी बर्फ की चादर में ढंके देखे गए।
हालांकि भूटान के लोग बर्फबारी का मजा भी लेते देखे गए। हालांकि इसका मजा पर्यटक नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि कोविड के कारण भूटान में प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स