डेस्क। अगर आप घर बैठे हर महीने कमाई करना चाहते हैं ये खबर आपके काम की है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पत्नी के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस में ज्वाइंट अकाउंट खोलना होगा. जिसके बाद हर महीने आपकी गारंटीड इनकम सिर्फ ब्याज से ही हो जाएगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे में… इसमें एकमुश्त निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी में हर महीने 9250 रुपये मिलेंगे. ये अमाउंट पति-पत्नी को अलग-अलग मिलेगा. यानि अकाउंट एक इनकम डबल. सरकार ने बजट 2023 में ही इसकी लिमिट भी डबल कर दी है. इस स्कीम में आप सिंगल और ज्वॉइंट दोनों ही अकाउंट खोल सकते हैं. आइए आपको स्कीम के बारे में और ज्यादा जानकारी देते है.
इतना करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आप सिंगल अकाउंट के तहत 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. वहीं, ज्वॉइंट अकाउंट यानि पत्नी-पति मिलकर 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. फ़िलहाल इस स्कीम पर निवेशकों को 7.4 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है. आप चाहें तो मेच्योरिटी पीरियड के बाद टोटल प्रिंसिपल अमाउंट वापस ले सकते हैं. या आप इसे 5-5 साल के आगे बढ़ा सकते हैं. वहीं, अकाउंट पर मिलने ब्याज 9250 से आपकी मंथली कमाई भी होगी.
पति-पत्नी के जॉइंट अकाउंट का होगा फायदा
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पर निवेशक को मंथली इनकम की गारंटी मिलती है. मान लीजिए, आपने आप दोनों ने मिलकर इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवाया है और उसमें 15 लाख रुपए जमा किये हैं. अब इस निवेश पर आपको 7.4 फीसदी की दर से 1,11,000 रुपए सालाना ब्याज बनता है. अब अगर इसे 12 महीने में बांट दें तो हर महीने 9250 रुपए आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे. आप तीन लोगों के साथ मिलकर इस स्कीम में अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट में मिलने वाला ब्याज हर मेंबर को बराबर दिया जायेगा.
मैच्योरिटी से पहले विथड्रावल पर होगा नुकसान?
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के बाद होती है. वैसे तो आपको इसके लिए प्रीमैच्योर क्लोजर मिलता है. आप डिपॉजिट की डेट से एक साल बाद पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट में से आपको 2% काटकर पैसा वापस मिलेगा. वहीं, 3 साल बाद पैसा निकालने पर आपको 1% काटकर बचा हुआ अमाउंट मिलेगा.
Comments are closed.