Home » लेटेस्ट » परीक्षा देने जा रहे तीन परीक्षार्थी हुए घायल

परीक्षा देने जा रहे तीन परीक्षार्थी हुए घायल

फांसीदेवा। मंगलवार को दूसरे दिन माध्यमिक की परीक्षा देने जा रहे तीन परीक्षार्थी घायल हो गए। दो बाईकों की आपस में टक्कर हो जाने से यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में फांसीदेवा उच्च विद्यालय का छात्र मोहम्मद रोहिद गंभीर रूप. . .

फांसीदेवा। मंगलवार को दूसरे दिन माध्यमिक की परीक्षा देने जा रहे तीन परीक्षार्थी घायल हो गए। दो बाईकों की आपस में टक्कर हो जाने से यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में फांसीदेवा उच्च विद्यालय का छात्र मोहम्मद रोहिद गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। दोस्त को साथ लेकर फांसीदेवा नजरुल शतवार्षिकी विद्यालय में वह परीक्षा देने जा रहा था। उसे ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल एक परीक्षार्थी बंधु राय ने बताया कि परीक्षा देने जाते समय यह दुर्घटना हो गई, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हुआ है बाकी घायलों को चिकित्सा के बाद परीक्षा केंद्र भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल रोहिद का इलाज चल रहा है।

 

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम