पर्याप्त राशन नहीं मिलने के आरोप पर बंद रायपुर चाय बागान श्रमिकों ने राशन दुकान में जड़ा ताला, चार साल से बंद है बागान
जलपाईगुड़ी। लंबे समय से बंद चाय बगानों को पर्याप्त राशन नहीं मिलने से भूखे-प्यास से शरीर कमजोर न हो गया है। नाराज आदिवासी मजदूरों ने कर्मचारी समेत खाद्य वितरण केंद्र पर ताला जड़ कर विरोध जताया।
सदर प्रखंड के रायपुर चाय बागान की स्थिति भी जलपाईगुड़ी जिले के अन्य बंद चाय बागानों जैसी ही है। चार साल से चाय बागान बंद है। एक तरफ काम और आय नहीं है,जीवनयापन का एकमात्र साधन है सरकारी राशन का चावल, आटा। लंबे समय से पर्याप्त राशन सामग्री नहीं मिलने पर गुरुवार को चाय बागान के मजदूर इस बात को लेकर आक्रोशित हो उठे। आधे-अधूरे खाने पर गुजारा करनेवाले लाचार मजदूरों ने कर्मचारी समेत राशन दुकान पर ताला जड़ दिया।
क्षेत्र के राशन वितरण केंद्र पर आए राज कुमार नायक ने कहा, हमें कम राशन दिया जाता है, जिससे परिवार का पेट तक नहीं भरता है, इसलिए आज मैंने राशन गोदाम पर ताला लगा दिया है। दूसरी तरफ रायपुर के बंद चाय बागान के कार्यकर्ता व क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान प्रधान हेमब्रम ने कहा कि लंबे समय से खाद्य विभाग ने हमें राशन नहीं दिया है। इस बार भी खाद्य विभाग ने मांग से कम राशन चावल और आटा भेजा है। मुझे सरकारी नियमानुसार 1 महीने के लिए निर्धारित 35 किलो चावल चाहिए।
Comments are closed.