सिलीगुड़ी। हमे यदि स्वस्थ पर्यावरण चाहिए तो हमे इसकी देख रेख भी करना होगी। धरती को बचने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना है। यह कहना है भोलेनाथ के भक्त उत्तम चटर्जी का।
हम सभी जानते है कि श्रावण मास यानि भोलेनाथ का महीना चल रहा है। इस श्रावण मास में देश के विभिन्न हिस्सों से शिव भक्त महादेव पर जल चढ़ाने के लिए बाबाधाम के लिए निकलते हैं। इन्हीं में भोलेनाथ के भक्तों में से एक है सिलीगुड़ी बिधान रोड के एक उद्यमी उत्तम चटर्जी। व्यापारी और परोपकारी उत्तम चटर्जी हर साल की तरह इस साल भी श्रावण महीने में बाबाधाम के लिए निकले है, लेकिन इस साल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है।
शुक्रवार को उत्तम चटर्जी अपने परिवार सहित सिलीगुड़ी से बाबाधाम जाने के लिए निकले, लेकिन बाबाधाम जाने से पहले वे पौधों को लगाया । शुक्रवार को उत्तम चटर्जी ने कहा कि दुनिया में जिस तरह से मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, उससे निपटने का उनका यह छोटा सा प्रयास है। वह पश्चिम बंगाल से अपने याता शुरू कर रहे है और बाबाधाम के रास्ते में तीन राज्यों बंगाल, बिहार और झारखंड में कई पौधे रोपकर बाबा के दरबार में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों को भी साथ ले जा रहे है, क्योंकि उनके परिवार के इस प्रयास से उनके परिवार की अगली पीढ़ी को पर्यावरण से प्यार की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि अगर धरती को बचाना है और खुद की रक्षा करना है तो वृक्षारोपण करना होगा।
कोविड-19 महामारी में जिस तरीके से ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई उसे एक बार फिर साफ हो गया है कि प्राणवायु ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। इसी बात का ख्याल रखते हुए पौधों को लगाने का निर्णय लिया है। पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध तो करेंगे ही साथ ही ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा कर सकेंगे।