जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में पशु मित्र, पशु सेवी, पशु मित्र व एआई कार्यकर्ताओं की ओर से मौन जुलूस निकला गया। मौन जुलूस में शामिल लोग काला बैच धारण किये हुए थे।
इन लोगों का कहना था कि लंबे समय से घरेलू पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा था । वैक्सीन की कीमत पहले से निर्धारित कर दी गयी थी। काम पूरा होने के बाद वैक्सीन की कीमत अदा करने का निर्देश दिया गया था। मौन जुलुस में शामिल पशु मित्र व पशु प्रेमी इस आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं। इसके विरोध में जिले भर के पशु कर्मियों ने आज अलग-अलग प्रखंड स्थित पशु स्वास्थ्य केंद्रों पर काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला। मांगें पूरी नहीं होने पर इन लोगों ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।
Post Views: 1