कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पास समुद्र में करीब 600 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। ये श्रद्धालु हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगासागर में डुबकी लगाने जा रहे थे, लेकिन रविवार रात लो-टाइड और गहरे कोहरे के चलते उनकी नाव काकद्वीप के पास फंस गईं। सभी श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया जा रहा है।
कुंभ के बाद देश का सबसे बड़ा मेला लगता है यहां
गंगासागर में कपिल मुनि का एक बहुत ही पुराना आश्रम है, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मकर संक्रांति के मौके पर देशभर से स्नान करने के लिए यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। कुंभ के बाद देश का सबसे बड़ा मेला यहां लगता है जिसमें 15 से 20 लाख लोग शामिल होते हैं। कपिल मुनि आश्रम के पुजारी अजीत दास कहते हैं कि गंगासागर आना किसी व्यक्ति के लिए उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।
Post Views: 0