Home » राजनीति » पश्चिम बंगाल हिमघर स्थायी श्रमिक संगठन में सामने आयी गुटबाजी

पश्चिम बंगाल हिमघर स्थायी श्रमिक संगठन में सामने आयी गुटबाजी

जलपाईगुड़। इंटक द्वारा स्वीकृत पश्चिम बंगाल हिमघर स्थायी श्रमिक संगठन की उत्तर बंगाल इकाई में फिर से आपसी गुटबाजी सामने आयी है। संगठन के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष राजेश लाकड़ा ने पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णा दास पर जम कर. . .

जलपाईगुड़। इंटक द्वारा स्वीकृत पश्चिम बंगाल हिमघर स्थायी श्रमिक संगठन की उत्तर बंगाल इकाई में फिर से आपसी गुटबाजी सामने आयी है। संगठन के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष राजेश लाकड़ा ने पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णा दास पर जम कर हमला बोला है।
राजेश लाकड़ा ने रविवार को कृष्णा दास पर तंज कसते हुए कहा है कि, “कृष्ण दास के पैर जमीन से फिसल रही हैं इसलिए वह संगठन विरोधी और पार्टी विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं। कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है। अगर संगठन के भीतर से कोई व्यक्तिगत हितों की रक्षा के लिए काम करना चाहता है, तो पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।”
बैठक में, नेताओं ने यह भी मांग की है कि उत्तर बंगाल में कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले श्रमिकों सरकारी श्रमिक के रुप में स्वीकृति प्रदान की जाए।