मुंबई। परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से परिणीति चोपड़ा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ स्पॉट हुई हैं। दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। कई बार दोनों की रोके की रस्म और सगाई की खबरें भी आ चुकी है। अब परिणीति चोपड़ा ने पहली बार इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि जब उन्हें सही लगेगा तब अफवाहों पर जवाब देंगी।
परिणीति चोपड़ा ने लाइफ एशिया से इसके बारे में बातचीत की है। परिणीति चोपड़ा ने कहा है- ‘मीडिया के जरिए मेरे बारे में चर्चा करने और लाइन क्रॉस करने में बहुत थोड़ा सा अंतर होता है।’ आगे परिणीति चोपड़ा ने कहा- ‘अगर कोई गलत धारणा बन रही है, तो मैं उस पर जरूर बात करूंगी। वहीं अगर मुझे लगता है कि वो जरूरी नहीं है, तो मैं उसे क्लियर नहीं करूंगी। अगर लोग मुझमें दिलचस्पी नहीं रखते तो इसका मतलब यह होगा कि मैंने वो सक्सेस हासिल नहीं की, जो मुझे एक एक्टर के तौर करनी चाहिए थी।’
उन्होंने ये भी बोला कि, उन्होंने ये भी बोला कि, अगर दुनिया को मेरे बारे में जानने में दिलचस्पी नहीं होती,तो मैं खुद को असफल मानती। अगर दुनिया मेरे बारे में जानना चाहती हैं, तो इसका मतलब है कि मैंने अपने करियर में कुछ अच्छा किया है। इसलिए मैं इन सभी चीजों को पॉजिटिव तरीके से देखती हूं।’।’ बता दें कि , हाल ही में परिणीति चोपड़ा को रिंग फिंगर में अंगूठी पहने स्पॉट किया गया था जिसके बाद उनके और राघव चड्ढा के सगाई के कयास लगाए जा रहे थे। हाल ही में राघव चड्ढा से जब शादी के जश्न की बात की गई तो उन्होंने कहा था कि, जश्न तो होगा लेकिन वो सही वक्त पर इसके बारे में बात करेंगे।