Home » पश्चिम बंगाल » पांच दिवसीय स्वयंसिद्धि प्रदर्शनी एवं विपणन मिला शुरू , विभिन्न जिले के  स्वयं सहायता समूह द्वारा  निर्मित हस्तशिल्प का हो रहा प्रदर्शन 

पांच दिवसीय स्वयंसिद्धि प्रदर्शनी एवं विपणन मिला शुरू , विभिन्न जिले के  स्वयं सहायता समूह द्वारा  निर्मित हस्तशिल्प का हो रहा प्रदर्शन 

सिलीगुड़ी: सिलिगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के मेला मैदान में बुधवार से पांच दिवसीय स्वयंसिद्धि प्रदर्शनी एवं विपणन -2021 मेले की शुरुआत की गयी। पश्चिम बंगाल सरकार के नगर शहरी विकास विभाग की पहल पर सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में. . .

सिलीगुड़ी: सिलिगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के मेला मैदान में बुधवार से पांच दिवसीय स्वयंसिद्धि प्रदर्शनी एवं विपणन -2021 मेले की शुरुआत की गयी। पश्चिम बंगाल सरकार के नगर शहरी विकास विभाग की पहल पर सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में मेले का आयोजन किया गया है। मेले का उद्घाटन बुधवार शाम सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार ने किया। इससे पहले मेले के उद्घाटन के मद्देनजर  सिलीगुड़ी के बाघायतीन पार्क से कंचनजंघा स्टेडियम के मेला परिसर तक एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गयी। मेले में करीब 30 स्टॉल हैं। इन स्टालों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों की  सदस्यों द्वारा  निर्मित  हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया गया है।  इस तरह के मेले के  आयोजन का  मुख्य उद्देश्य राज्य में हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान