सिलीगुड़ीः कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में भारत-चीन युद्ध का लिंक शेयर करना बागडोगरा कॉलेज के एक छात्र के लिए भारी पड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान समर्थक लिंक शेयर करने वाले कॉलेज छात्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बागडोगरा इलाके में एक कॉलेज के छात्र ने अपने कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर भारत और चीन के बारे में एक वीडियो लिंक साझा किया। इसके बाद से उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवमंदिर इलाके के युवक ने अपने कॉलेज के दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में भारत चीन से संबंधित मुद्दों पर एक वीडियो का लिंक साझा किया, तभी युवक को एक फोन कॉल आया और फोन कॉल में जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही धमकाया गया कि कॉलेज आने पर उसे इसका अंजाम भुगतना पडेगा।
घटना के बाद से युवक कॉलेज जाने से डर रहा है। युवक ने इस मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत है कि उसे जान से मारने की धमकी के साथ ही उसके माता-पिता व देश के बारे में अपशब्द कहे जा रहे हैं। धमकाने वालों ने उससे कहा कि वो पाकिस्तान का समर्थक थे। माटीगाड़ा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि ऐसा कार्य कौन कर रहा है।