Home » देश » पाक की नापाक हरकत: पंजाब में बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, 4.5 किलो हेरोइन बरामद

पाक की नापाक हरकत: पंजाब में बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, 4.5 किलो हेरोइन बरामद

नई दिल्ली। भारत को पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह आए दिन सीमा पार से हथियारों से लेकर हेरोइन तक कई आपत्तिजनक सामग्री भेजता रहता है। पाकिस्तान को हर बार भारतीय सेना द्वारा. . .

नई दिल्ली। भारत को पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह आए दिन सीमा पार से हथियारों से लेकर हेरोइन तक कई आपत्तिजनक सामग्री भेजता रहता है। पाकिस्तान को हर बार भारतीय सेना द्वारा मुंह जबाव दिया जा रहा है। पाक ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। पंजाब में सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तानी ड्रोन से बीएसएफ ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। आपको बता दे पाकिस्तान आए दिन इस प्रकार की हरकते करता है।
4.5 किलो हेरोइन बरामद
सीमांत जैसलमेर में 9 किलो हेरोइन बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
खेत गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
बताया जा रहा है कि 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन नजर आया। इसके बाद जवानों ने इस पर फायरिंग की है। इसके बाद इलाके की तलाशी ली गई। इस दौरान महरखेवा मानसा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई। बीएसएफ जवानों को आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चल रहा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान