मुंबई। इस भागती दौड़ती जिंदगी में ओटीटी मनोरंजन का एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर उभरा है, जो कहीं भी कभी भी किसी का भी मनोरंजन कर सकता है। बीते कुछ वर्षों में इसपर ऐसी-ऐसी वेब सीरीज आई हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इन्हीं में से एक वेब सीरीज साल 2020 में आई ‘पाताल लोक’ थी। इस सीरीज के पहले सीजन ने लोगों का इतना मनोरंजन किया था कि तभी से ही दर्शक ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब उन दर्शकों के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है। दरअसल, ‘पाताल लोक 2’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
एक्शन, क्राइम और ड्रामा दिखाने वाली वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के बाद से इसके अगले सीजन का इंतजार होने लगा था। दर्शक लंबे समय से ‘पाताल लोक 2’ के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार अब वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग के बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता जयदीप अहलावत ने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में सीरीज के शूटिंग शेड्यूल का खुलासा कर दिया है, जिसे सुन फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है।
‘पाताल लोक’ में पुलिस मैन हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि अगले महीने यानी नवंबर से सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो रही है। अभिनेता ने कहा, ‘यह होने जा रहा है, हम सिर्फ 10 दिन बाद शूटिंग शुरू करने वाले हैं। पाताल लोक सीजन 2 शुरू हो रहा है।’ आपको बता दें, दूसरे सीजन में भी जयदीप अपना पुराना किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ‘पाताल लोक-2’ के लिए जयदीप अहलावत ने 50 गुना ज्यादा फीस वसूली है। ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन में ‘हाथीराम चौधरी’ का किरदार निभाने के लिए 40 लाख रुपए की मामूली फीस लेने वाले जयदीप ने इस बार 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
वेब सीरीज की शूटिंग शेड्यूल के बारे में आगे बात करते हुए जयदीप ने कहा, ‘अभी चार महीने, साढ़े चार महीने, पाताल लोक में एड़ियां रगड़ी जाएंगी। यह गंभीर विषय है और उसे उतनी ही खूबसूरती के साथ लिखा गया है। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।’ गौरतलब है, ‘पाताल लोक 2’ साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘पाताल लोक’ का अगला सीजन है। इसमें जयदीप के अलावा नीरज काबी, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी, ईश्वक सिंह और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Comments are closed.