कूचबिहार। पारिवारिक जमीन के विवाद को लेकर दो परिवारों में मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए है। यह घटना माथाभांगा के गोपालपुर ग्राम पंचायत के लक्षीरहाट उपनिपार क्षेत्र के ब्लॉक 1 में घटित हुई है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह खेती की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ और फिर झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में दोनों परिवारों के कई लोग घायल हो गए है। गंभीर रूप से घायल दोनों पक्षों के 5 लोगों को माथाभांगा उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है।
बताते चले दोनों परिवारों के लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी जमीन विवाद को लेकर घर में तोड़फोड़ की जा चुकी है और कई बार मध्यस्थता बैठक भी हो चुकी है। प्रतिमा नाम की एक गृहिणी बर्मन ने कहा कि जमीन को लेकर इस विवाद में पहले भी कई बार हमारा घर क्षतिग्रस्त हो चुका है। कई बार मध्यस्थता बैठकें भी हो चुंकीं हैं। लेकिन आजा हमलोगों को लाठियों से पीटा गया है और परिवार के 4 सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दूसरी ओर बिस्वजीत बर्मन की शिकायत है कि यह जमीन उनकी है लेकिन उनके चाचा को इस जमीन से परेशानी हो रही है। आज खेत में कुदाल से काम करने के दौरान उसे डंडे से पीटा गया और इस घटना में उसकी मां का सिर फट गया और उसके पिता भी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में दोनों पक्ष थाने में लिखित शिकायत करेंगे।
Comments are closed.