Home » पश्चिम बंगाल » पिकअप के चालक ने खोया नियंत्रण, गड्ढे में पलटी गाड़ी

पिकअप के चालक ने खोया नियंत्रण, गड्ढे में पलटी गाड़ी

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया था, परन्तु दो दिनों गर्मी पड़ने के बाद अलर्ट वापस ले लिया गया था । लेकिन. . .

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया था, परन्तु दो दिनों गर्मी पड़ने के बाद अलर्ट वापस ले लिया गया था ।
लेकिन फिर से पिछले दो दिनों से बारिश शुरू हो गयी है । सोमवार की सुबह से लगातार बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मयनागुड़ी से सिलीगुड़ी जाने वाली जलपाईगुड़ी गोसला जंक्शन पर एक पिकअप वैन नियंत्रण खो बैठी और नयनजुली में गिर गई। गड्ढे में गिरने के बाद वैन डूब गई। अच्छी बात यह रही कि वैन गड्ढे में गिरने से पहले चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। बाद में खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और वैन को निकलने की व्यस्था की गई।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज