Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को रोज़गार मेला के तहत किए 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में रोज़गार मेला नाम से एक अभियान शुरू किया था। पीएम मोदी के इस अभियान के तहत देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियाँ दी जाएंगी। रोज़गार मेला का तहत पीएम मोदी ने आज देश के युवाओं को 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा किया। पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को संबोधित भी किया।
‘आत्मनिर्भर भारत’ से देश में बन रहे हैं रोज़गार के नए अवसर
पीएम मोदी ने रोज़गार मेला के कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के कई अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। देश की खिलौना इंडस्ट्री में काफी विकास आया है, जिससे कई पीढ़ियों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
पीएम मोदी ने युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर दी बधाई
पीएम मोदी ने आज रोज़गार मेला के तहत 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने के अवसर पर बधाई दी। सभी 71,000 लोगों को केंद्र सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरी दी जाएंगी। पीएम मोदी ने बताया कि जिन राज्यों में एनडीए-बीजेपी की सरकार है, उन राज्यों में तेज़ी से सरकारी नौकरियाँ दी जा रही हैं। मध्यप्रदेश में कल के दिन में ही 22,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.