मालदा। पुराना मालदा के मंगलबाड़ी महानन्दा ब्रिज से सटे मैदान में पालतू कुत्तों को लेकर डॉग शो का आयोजन किया गया। डॉग शो में 110 लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ शामिल हुए। यहां उपस्थित विभिन्न नस्ल के कुत्तों ने अलग अलग करतब दिखाए। कार्यक्रम के आयोजन मालदा कैनल क्लब द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजक क्लब के सभापति देमाल्य साहा ने बताया कि वर्ष 2012 से इस शो का आयोजन किया जारहा है। पशुओं पर अत्याचार न हो और उन्हें बचाए रखने के लिए इस शो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। इस बार जिले के बाहर के भी प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है, सभी को पुरस्कृत किया गया।
Comments are closed.