Home » लेटेस्ट » पुलिस की अनोखी पहल, यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए किया सेमिनार का आयोजन, हर संभव सहायता का दियता आश्वासन

पुलिस की अनोखी पहल, यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए किया सेमिनार का आयोजन, हर संभव सहायता का दियता आश्वासन

जलपाईगुड़ी। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखने वाले युवाओं की राह आसान करने की दिशा में जलपाईगुड़ी पुलिस एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कई ऐसे गरीब विद्यार्थी होते हैं, जो. . .

जलपाईगुड़ी। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखने वाले युवाओं की राह आसान करने की दिशा में जलपाईगुड़ी पुलिस एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कई ऐसे गरीब विद्यार्थी होते हैं, जो आर्थिक आभाव के कारण यूपीएससी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पते है, लेकिन जलपाईगुड़ी पुलिस अनोखी पहल शुरू करने जा रही है, जिससे इन विद्यार्थियों का सपना पूरा हो जाएगा और पढ़ाई के आड़े गरीबी नहीं आएगी।
जलपाईगुड़ी पुलिस के तरफ से एलान किया गया है कि यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफल होने में पुलिस हर संभव मदद करेगी। शुक्रवार को इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला पुलिस एवं बोधि ट्री फाउंडेशन द्वारा जिला पुलिस मुख्यालय जलपाईगुड़ी पुलिस लाइन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कैसे इन परीक्षाओं में सफल हुआ जा सकता है, इसके विषय में जानकारी दी गयी। साथ ही कहा गया कि यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में पुलिस हर संभव मदद करेगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षाओं में बैठने के लिए तैयार करना और प्रोत्साहित करना है। दूसरी तरफ ऐसे सेमिनार में भाग लेकर सही छात्र-छात्राएं प्रसन्न दिखे। छात्रों में से एक ने कहा कि इस सेमिनार में कई शंकाओं का समाधान किया गया, जिससे भविष्य में मुझे मदद मिलेगी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन