सिलीगुड़ी। पुलिस दिवस के अवसर पर भक्तिनगर थाने की पुलिस की ओर से सरकारी स्कूल के बच्चों को विभिन्न शिक्षण सामग्रियां प्रदान की गई। इस ख़ास मौके पर आज एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किताबें, नोटबुक, पेन ,चॉकलेट व एक बैग दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस समाज में अपराध दमन के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्य भी करती है। दूसरी ओर शिक्षण सामग्री पाने के बाद स्कूली बच्चे काफी खुश दिखे।
Comments are closed.