Home » पश्चिम बंगाल » पुलिस ने हाथ जोड़ कर किया ट्रैफि‍क नियमों को मानाने का अनुरोध, चलाया ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’अभियान

पुलिस ने हाथ जोड़ कर किया ट्रैफि‍क नियमों को मानाने का अनुरोध, चलाया ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’अभियान

मालदा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोजाल थाना की ओर से ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’ अभियान आज चलाया गया। स्थानीय श्याम सुखी हाई स्कूल की छात्राओं को लेकर गोजाल थाने की पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए. . .

मालदा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोजाल थाना की ओर से ‘सेफ ड्राइव, सेव‌ लाइफ’ अभियान आज चलाया गया। स्थानीय श्याम सुखी हाई स्कूल की छात्राओं को लेकर गोजाल थाने की पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभिनव प्रयास किया। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को पुलिसकर्मिर्यों ने चाकलेट देकर व हाथ जोड़कर उन्हें जागरूक किया। इस दौरान एक रैली भी निकाली गई, जिसमें इलाके के हाई स्कूल की छात्राएं उपस्थित थीं। इसके अलावा गोजाल थाना के आईसी रणवीर बाग और अनिमेष समाजपति सहित कई गणमान्य लोग भी इस मौके पर उपस्थित थे।